भेरूंदा तहसील के नीलकंठ नर्मदा नदी पर आज नव दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें आसपास के नाभिको ने भाग लिया।नाव दौड़ को देखने के लिए क्षेत्रीय लोगों का हुजूम नर्मदा तट पर लगा रहा। इस दौरान प्रतियोगिता में ग्राम नीलकंठ के अर्जुन केवट और नाना केवट ने प्रथम पुरस्कार अर्जित किया कार्यक्रम में मौजूद तहसीलदार और ग्राम पंचायत नीलकंठ के सरपंच ने विजेताओं को फूल माल