राव बैडमिंटन अकादमी लाल सिंगी में राज्य स्तरीय महिला व पुरुष बैडमिंटन चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हुई। समापन समारोह की अध्यक्षता एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने की और विजेताओं को सम्मानित किया। चयन समिति प्रमुख चंद्रशेखर तुर्की ने बताया कि इसी से नॉर्थ जोन व राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ी चयनित हुए हैं।