गोठया छोटी में एक मकान में 01 व 02 सितंबर की मध्य रात्री को घूसे आरोपी चोर अनिल कुमार पुत्र बलवीर बांवरी 20 वर्ष निवासी अल्ताफगढ़ तहसील सफीदों जिला जींद हरियाणा तथा हवा सिंह उर्फ बिल्लू उर्फ राजेश पुत्र मामन राम बांवरी 50 साल निवासी वार्ड 04 नारनौंद हरियाणा को गिरफ्तार किया गया था। दोनो को शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने जेल भेज दिया।