बुधवार को 3 बजे श्यामदेऊरवा थाना क्षेत्र के शिवनगर वार्ड के रहने वाले वीरेंद्र ने शराब भट्टी हटवाने की मांग को लेकर डीएम से मुलाकात किया। उसके बाद एडीएम के चैंबर में आबकारी विभाग के अधिकारियों से वार्ता हो रही थी। वीरेंद्र ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी दुकान को नहीं हटाया जा रहा। जिसके बाद अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया।