बेलछी प्रखंड अंतर्गत सकसोहरा में कम प्रेशर में पानी मिलने के कारण बुधवार को दोपहर 3 बजे वार्ड नंबर 5 में रविदास टोला के कुछ महिलाओं ने हंगामा किया। लगभग 2 महीने से वार्ड नंबर 5 के दुर्गा स्थान के पास पंप संख्या एक बोरिंग फेल होने के कारण जलापूर्ति बंद है जिसके कारण बाईपास पर स्थित पंप संख्या दो से जलापूर्ति किया जा रहा है लेकिन कंमप्रेसर कम रहने एवं कई घरों।