महार रेजीमेंट में सेना की भर्ती चल रही है जिसमें सात राज्यों के हजारों युवा रोजाना सागर शहर पहुंच रहे हैं।युवाओं के लिए खाने-पीने चाय नाश्ता के लिए बड़ी परेशानी जा रही थी हजारों की संख्या युवा होने की वजह से दुकानदारों ने भी सामग्रियों के रेट बढ़ा दिए,यह परेशानी देख समाजसेवी गंगासागर केसरवानी अपने साथियों के साथ आगे आए युवाओं को भोजन की निशुल्क व्यवस्था की।