कालापीपल विधानसभा के खड़ी गांव में गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे थे,जहां उन्होंने खराब हुई सोयाबीन की फसल का सर्वे करने के कलेक्टर को निर्देश जारी किए थे। वहीं शुक्रवार को नायब तहसीलदार प्रदीप केन ,राजस्व निरीक्षक दीपक चौहान अपने अमले के साथ सिलोदा व निपानिया गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पीला मोजेक व अल्प वर्षा से खराब सोयाबीन की फसल देखीं