कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र की बांसी चौकी पर पुलिस ने बिना नंबर प्लेट के दो टाटा 407 ट्रक पकड़ लिए। ये दोनों ट्रक हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब से भरे थे। लेकिन अब बड़ा सवाल—इतनी भारी खेप जिले में दाखिल कैसे हो गई? क्या पुलिस को इसकी भनक नहीं थी, या फिर सब कुछ मिलीभगत से हुआ? सूत्रों का दावा है कि ट्रक पूरी रात मैनेजमेंट के सहारे जिले से गुजरा।