सोमवार रात 9:30 बजे राष्ट्रीय मानव आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो के साथ अन्य कार्यकर्ता कोतवाली थाने पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा के एक कार्यकर्ता जित्तू जैन के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने सहित अन्य धारों के तहत एफआईआर करने की मांग की पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। वहीं शिकायतकर्ता नितिन सरवैया ने बताया कि जितेंद् ने पहले भी टिप्पणी की थी।