जनपद की थाना कंदवा पुलिस ने बुधवार भोर अवैध असलहे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। शाम लगभग 5:00 बजे मामले का खुलासा करते हो पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आकाश कुमार तथा अरुण कुमार बिहार राज्य के भभुआ जिले अंतर्गत चांद थाना के पाड़ी गांव के निवासी है। दोनों युवक उत्तर प्रदेश में असलहे को बेचने वाले थे। जेल भेजकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।