चतरा जिले के चर्चित तमासीन जलप्रपात के फॉल में एक युवक फंस गया।इसकी सूचना प्रशाशन को लगी।सूचना मिलते ही सीओ मनोज गोप,थाना प्रभारी संदीप कुमार पहुंचे।जहां रेस्क्यू कर फॉल से सुख सुरक्षित निकाल लिया गया।युवक को सुरक्षित रेस्क्यू के बाद प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यह जानकारी सोमवार के शाम 7:00 बजे दिया गया।