थाना कम्पिल के गांव मद्दुपुर निवासी चंद्रशेखर राजपूत अपनी पत्नी रजनी और बहन पूनम और पुत्र अनवेस के साथ रविवार रात लगभग 9 बजे घर के बरामदे में बैठकर खाना खा रहे थे। तभी तेज बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिसमें चंद्रशेखर, रजनी,पूनम और अनवेस को करंट लग गया और घर के बाहर खड़ी बाइक भी चल गई। इलाज के लिए चारों लोगों को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया।