वन अमले से मिली जानकारी अनुसार विभागीय अमले को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि शासकीय विश्राम ग्रह नागौद के कमरा नंबर 3 में कुछ लग सांभर का पका हुआ मास खा रहे है।खबर लगते ही वन अमला टीम के साथ विश्राम गृह नागौद पहुचा जहा रुम नंबर 3 में में दर्पण सिंह पिता भवर सिंह निवासी धौरहरा को पकड़ा गया।शेष आरोपी भागने में रहे कामयाब वन अमला जुटा तलाश में।