तल्लीताल नया बाजार के समीप सड़क में सीवर लाइन बदलने के लिए हो रही खादाई के चलते लंबा जाम लग गया। पुलिस को यातायात सुचारू करने में लगभग एक घंटा लगा। बता दें कि नैनीताल हल्द्वानी रोड पर तल्लीताल नया बाजार में सीवर पाइप बदलने का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को खोदाई किए हिस्से पर पानी भर गया। जिसके चलते जल संस्थान को कार्य रोकना पड़ा।