थाना प्रेमनगर पुलिस ने गौरीपुर-महादेव डुगू घुटरी जंगल में घेराबंदी कर दबिश दिया गया जहां अंधेरे का फायदा उठाकर 2 व्यक्ति भाग निकले, 1 व्यक्ति संजय सारथी पिता जय प्रसाद उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम हनुमानगढ़ थाना रामानुजनगर तथा 2 मोटर सायकल जिसमें 1-1 पेटी गोवा विस्की शराब (100 पाव) कीमत 12 हजार रूपये का पाया गया।