तीसरे दिन भी गंगा में डूबे बच्चों की तलाश जारी, निराशा लगी हाथ गांव में पसरा मातम जमालपुर के सिंघिया पंचायत अन्तर्गत भागवत साह टोला में रविवार को करमा विसर्जन के दौरान पानी में बहे विकास की तलाश में तीसरे दिन भी गोताखोर व ग्रामीण जुटे रहे। हालांकि दूसरे दिन भी गोताखोरों को निराशा ही हाथ लगी। जबकि साफियाबाद एसएचओ अमरेश कुमार सिंह द्वारा पहले गोताखोर व नाव