सागर कलेक्टर संदीप जीआर ने मंगलवार दोपहर 3:00 जैसीनगर के बालक एवं कन्या अनुसूचित जाति छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर निर्देश दिए कि सभी छात्रावासों में उड़ान योजना के माध्यम से डॉक्टर, इजीनियर सहित प्रतियोगी परीक्षाओं का दें मार्गदर्शन एवं छात्रावासों में किचन गार्डन करने तैयार, पौष्टिक भोजन के लिए रंगीन रोटी एवं मुनगा का प्रयोग करें।