थाना भालूमाड़ा पुलिस ने रविवार को अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को हथियार लहराते गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने अपराध क्रमांक 383/25 धारा 25(2) आर्म्स एक्ट के तहत वम्हनी निवासी दुर्गेश उर्फ गुड्डा पटेल (26 वर्ष) को तलवार सहित पकड़ा। वहीं अपराध क्रमांक 384/25 धारा 25(2) आर्म्स एक्ट के तहत छिल्पा निवासी को गिरफ्तार किया है ।