बारियातू थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बारिखाप ग्राम में छापा मारी पत्नी के हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है। शुक्रवार संध्या 7 बजे थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बंधन उरांव के पुत्र सुभाष उरांव है। जिस पर अपनी पत्नी का हत्या का आरोप है।जिस संबंध में थाना में भारतीय दंड विधान के साथ काड संख्या दर्ज किया गया थाl