भादरा। भादरा बस स्टैंड पर हरियाणा रोडवेज सिरसा की बस के परिचालक और चालक के साथ किराया विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। भादरा थाना में गुरुवार को सवा 12 बजे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार घटना 10 सितंबर की शाम करीब 7 बजे की है।मोबाइल डिस्प्ले का कम किराया देने को लेकर भादरा निवासी सदाम पुत्र सफी मोहम्मद ने मारपीट की।