मंगलवार की तड़के करीब 3 बजे शामली के अजंता चौक पर बारिश के बीच लो विजिबिल्टी के कारण एक ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। दरअसल, छुटमलपुर निवासी ट्रक चालक युसूफ अपने ट्रक में किरयाना का माल लेकर शामली के अजंता चौक के पास स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी पर आ रहा था, लेकिन बारिश के कारण छोटे डिवाइडर चालक को नही दिखे, जिसके चलते ट्रक पलट गया।