कोतवाली पुलिस ने 21 अगस्त की रात भटेरा रोड स्थित होटल शीतल पैलेस की तीसरी मंजिल पर चल रहे जुआ फड़ पर दबिश देकर 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 44,500 नगदी और 17 मोबाइल फोन कीमत लगभग 10 लाख जब्त किए गए। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के निर्देश पर एएसपी राकेश पन्द्रो और सीएसपी वैशाली सिंह के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है।