महम हल्के के जिन भी गावों में पानी भरा हुआ है उसे हर हालत में निकालने की योजना बनाई जा रही हैं। इसके स्थाई समाधान के लिए ड्रेन या लिंक नहर भी बनवानी पड़ी तो बनवाएंगे। ये बातें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार देर रात भैणी महाराजपुर में सैमान तपा के गांवों के लोगों से बातें करते हुए कही। मुख्यमंत्री हिसार से चंडीगढ़ जाते वक्त रुके थे।