सरकाघाट के बस अड्डे के सामने सैनिक विश्राम गृह के पास एक बहुत बड़ा भूस्खलण टिहरा मोड़ से जो रोड अवाहदेवी को जाता है टैक्सी स्टैंड के साथ बारिश के चलते भूस्खलण हुआ, जब सड़क धंसने लगी और पानी का बहाव ज्यादा बढ़ गया तो लोगों ने शोर मचा कर गाड़ियों को हटा लिया और चपेट में आने वालों को हटा दिया जिससे जान माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ।