कुशीनगर डीएम महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आज सोमवार को आयोजित हुई। बैठक में सीएम मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत आए आवेदनों की समीक्षा की गई। मत्स्य पालन के लिए 66 आवेदन ऑनलाइन स्वीकृत हुए, वहीं 19 अपात्र आवेदनों को निरस्त कर दिया गया। इसी तरह मत्स्य बीज बैंक की स्थापना के लिए 4 आवेदन को मंजूरी मिली।