एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि फ्रंटियर कमर्शियल व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड के भेड़ाघाट बहदन स्थित ऑफिस में सगड़ा तिलवारा निवासी नितिन गौतम लेखा प्रबंधक और गोहलपुर चितरंजनदास वार्ड निवासी नितिन कोष्टा सहायक लेखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। बीते 29 मई को नितिन गौतम और 29 जुलाई को नितिन कोष्टा ने कम्पनी से काम छोड़ दिया था। कुछ दिनों पूर्व जब कम्पनी में ऑडिट