कोरबा पुलिस लाइन में शुक्रवार की दोपहर एक बजे अलग-अलग थानों से जब्त की गई अवैध शराब नष्ट करने की कार्रवाई की गई। 222 केस में कुल 2,045 लीटर शराब नष्ट की गई। इसमें 1048.91 लीटर महुआ शराब, 334.76 लीटर देसी शराब और 421 लीटर अंग्रेजी शराब शामिल है।साथ ही 13 बियर की बोतलें भी नष्ट की गईं। नष्ट की गई शराब की कीमत लगभग 11 लाख रुपए आंकी गई है।