जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जगतपुरा रेल्वे फाटक से सी.बी. आई. फाटक के मध्य रेल्वे ट्रैक के पास सरकारी भूमि, एन आर आई सर्किल से वी. आई. टी. कॉलेज की तरफ रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया। श्याम नगर के भूखण्ड संख्या ई-32, ई-33 में सेटबैक कवर कर किए गये अवैध निर्माण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।