नागौर जिले में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर 16 मई को विभिन्न जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित होंगे। नागौर के CMHO जुगल किशोर सैनी ने बताया कि इस दौरान टास्क फोर्स की बैठक आयोजित होगी,जागरूकता के कार्यक्रम होंगे और जिले भर में डेंगू सहित मौसमी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। गुरुवार देर शाम 8:00 बजे प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी है।