आज गुरुवार को दिन के 10:00 बजे के करीब स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर थाना की पुलिस ने दुमका के मैक्सी स्टैंड से एक युवक का शव बरामद किया। शव की पहचान टोंगरा थाना के गोरमाला गांव निवासी बीव्रत मंडल के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि उक्त युवक बसों में सफाई का काम किया करता था जिससे वह अपना भरण पोषण करता था साथ ही वह शराब का भी आदि था।