फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र के सेलई पुलिया के पास सें सन्नी नामक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है शराब के नशे कुछ नामजद लोगो नें मारपीट की है। मामले को लेकर पीड़ित नें पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है।