टिब्बी के साबुआना में एक किसान द्वारा स्वीकृत जलमार्ग को मिटाने का मामला सामने आया है। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता सतपाल ने टिब्बी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।मामले के अनुसार, एसबीएन रोही साबुआना में स्थित जलमार्ग को मौका मजिस्ट्रेट और पुलिस की मदद से दो बार खुदवाया गया था, लेकिन साबुआना निवासी जगसीर सिंह ने इसे क्षतिग्रस्त कर दिया।