लखनपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया गया। भक्तों के द्वारा जगह-जगह भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर प्रतिदिन पूजा अर्चना कर भंडारा और प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं बुधवार को हवन पूजन के बाद भक्तों के द्वारा गाजे बाजे के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा का भव्य शोभायात्रा नगर में निकाला गया और विधिवत विसर्जन किया गया।