22 अगस्त को उड़नदस्ता वनवृत्त बालाघाट द्वारा खापा बीट निरीक्षण के दौरान खापा बीट प्रभारी को दोपहर में लगभग 01:30 बजे डायल 100 रामपायली द्वारा ग्राम झालीवाड़ा में बाबूलाल पिता टीकाराम लाड़े, जाति ढीमर के घर वन्यप्राणी जंगली सुअर के मांस होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर तत्काल सूचना के आधार पर बाबूलाल के घर पर पहुंचकर कार्यवाही की गई.