खन्नौत नदी का जलस्तर लगातार बढ़ते हुए खतरे के निशान को पार कर गया है. सुबह 8 बजे लोदीपुर पुल पर नदी का जलस्तर 145.800 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 145.750 मीटर से 0.05 मीटर ऊपर बह रहा है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष से जारी अलर्ट में कहा गया है कि जलस्तर और बढ़ने की संभावना है।