ग्राम कजराबांधा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भोजली तिहार धूमधाम से मनाया गया बता दें कि भोजली तिहार छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख और पारंपरिक त्यौहार है जो अच्छी फसल मित्रता और सुख समृद्धि की कामना के साथ मनाया जाता है आज ग्राम कजराबांधा में धूमधाम से सेवा बाजा के साथ भोजली विसर्जन किया गया जिसको देखने बड़ी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।