श्योपुर के कराहल तहसील में शुक्रवार को एक दुखद हादसा हो गया। बारिश के चलते एक नाले में पानी का तेज बहाव आ गया और उसमें दो दूधिया बह गए। ये हादसा गोठरा और सरारी गांवों के बीच हुआ, जहां नाले पर एक पुलिया है। जाखदा गांव से 10-15 दूधिया बाइक पर दूध लेने बरीदेह खिरकाई जा रहे थे। रास्ते में जब वे नाले के पास पहुंचे तो पानी बहुत तेज बह रहा था।