बुधवार को डोल ग्यारस पर उज्जैन समेत कई शहरों में डोल निकले। डोल के साथ में झांकियां भी निकाली गईं। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी रात 10:00 बजे के लगभग डोल में शामिल हुए। सीएम तीन बत्ती चौराहे से टॉवर चौक तक पैदल चले। मुख्यमंत्री ने बैरवा समाज के प्रत्येक अखाड़े को 11-11 हजार रुपए की राशि और सभी झांकियों को 25-25 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की।