रामगढ़ प्रखंड के सुप्रसिद्ध सरकारी दुर्गा मंदिर भालसुमर में मेला बंदोबस्ती डाक के लिए सुरक्षित 1,51000 रुपए निर्धारित किया गया है वार्षिक बंदोबस्ती नीलामी आगामी 15 सितंबर को प्रखंड कार्यालय सभागार में होगी इस मामले में शनिवार 2:00 पीएम को बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि भालसुमर मंदिर मेला की बंदोबस्ती उप विकास आयुक्त के निर्देश पर किया जा रहा है।