मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबल 2.0 योजना के तहत जिले के 57 हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से 1.30 करोड़ रुपये की अनुग्रह सहायता राशि अंतरित की। इसमें 8 को दुर्घटना में मृत्यु पर 4-4 लाख और 49 को सामान्य मृत्यु पर 2-2 लाख रुपये मिले। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह व श्रम पदाधिकारी अनुव्रत देव द्विवेदी मौजूद रहे।