जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से जोन-14 में टोंक रोड पर राजस्व ग्राम शिवदासपुरा, चन्दलाई व बरखेडा में लगभग 164 बीघा भूमि पर लैण्ड पूलिंग स्कीम तैयार की जा रही है। इस प्रस्तावित लैंड पूलिंग स्कीम के हितधारकों को योजना की जानकारी देने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण में शनिवार को बैठक आयोजित हुई। जिसमें योजना के तहत आने वाले राजस्व ग्राम के सरपंच भी सम्मिलित हुए।