रफीगंज के बसारपुर निवासी सह गोरडीहा पंचायत के पूर्व मुखिया और राजद की वरिष्ठ नेता शहजाद शाही के पुत्र युवा नेता फहद शाही का लॉ की डिग्री प्राप्त होते ही नेताओं ने हर्ष जताते हुए शुभकामनाएं दिया।लॉ कंप्लीट करने पर इनके परिवार में काफी खुशी का माहौल है। शहजादा शाही ने कहा कि समाजसेवा से फहद पढ़ाई के दौरान ही जुड़ा हुआ है।गरीबों शोषितों की की बात करना और उनकी सहा