खेत की फसल में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय एक कृषक कीटनाशक दवाई के संपर्क में आने से खेत मे ही बेहोश हो गया ।बेहोश कृषक नरबद पिता हंस लाल पंचेश्वर 60 वर्ष ग्राम बनाथर थाना उगली जिला सिवनी निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार को सुबह 9:00 बजे करीब नरबद पंचेश्वर अपने खेत की फसल में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने के लिए गये थे।