गुरुवार को दोपहर तकरीबन 2:00 बजे बिलासपुर में यातायात मुख्यालय बिलासपुर में एएसपी यातायात रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में हाईवे व टोल प्लाजा अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में ढाबों पर अवैध पार्किंग रोकने, गैर-मान्यता प्राप्त ढाबों पर नोटिस, ब्लैक स्पॉट पर रेडियम होर्डिंग लगाने, आवारा पशु हटाने और घायलों के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।