कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू आमपुरा इलाके में एक मजदूर ने बीती रात अज्ञात कारणों से घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।परिजनों को घटना का पता चलते ही हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।