साइबर थाना नॉर्थ जोन धर्मशाला में मैक्लोडगंज निवासी ने ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है, व्यक्ति को व्हाट्सऐप पर आए एपीके लिंक पर क्लिक करने के बाद 20,000 रुपये का चूना लगाया गया एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि एपीके फाइलों के जरिए ठगी की शिकायतें बढ़ रही हैं,थाना ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।