सुकमा एसपी के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान में थाना केरलापाल पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर NH 30 रास्ते में मलगेर नदी के पास छिंद झाड़ के नीचे झाड़ियों के बीच छुपाकर रखे गए अवैध मादक पदार्थ गांजे को पुलिस ने बरामद किया, मौके पर 89 पैकेट में 455किलो से अधिक, अनुमानित कीमत 45,51,000 को जप्त किया गया।