बुंदेलखंड का 'टार्ज़न': 200 मीटर तक ट्रैक्टर खींचने वाले धर्मेंद्र पटेल ने किया सबको हैरान मध्य प्रदेश के खजुराहो के पास स्थित जटकरा गाँव के 28 वर्षीय किसान धर्मेंद्र पटेल अपनी अविश्वसनीय शक्ति और फिटनेस के कारण 'बुंदेली टार्ज़न' के नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी अद्भुत शारीरिक क्षमताओं से सभी को चौंका दिया है। धर्मेंद्र की ताकत के वीडयो जमकर वायरल हैं