बरेली में बारावफात जुलूस को लेकर थाना बारादरी पुलिस पूरी तरह सतर्क दिखाई दी। 4 सितंबर को पुराने शहर के बारावफात जुलूस एवं 5 सितंबर को नए शहर के बारावफात जुलूस के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने ड्रोन कैमरे से जुलूस मार्ग की छतों पर कड़ी निगरानी कराई। ड्रोन सर्विलांस के दौरान यह देखा गया कि किसी भी घर की छत पर अनावश्यक रूप से ईंट-पत्थर नहीं रखे गए हैं।