बिंदापुर थाना की पुलिस ने एक हिस्ट्री शीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है। डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी शाहरुख खान से चोरी की स्कूटी और बटनदार चाकू बरामद किया गया है। इसके पकड़े जाने से दो मामलों का खुलासा किया गया है। छानबीन में पता चला कि यह पहले से बिंदापुर, द्वारका साउथ थाना के पांच मामलों में शामिल रहा है।